चकिया। थाना क्षेत्र के लालपुर गांव ने शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि लालपुर गांव निवासी नागेश्वर मौर्य का 20 वर्षीय पुत्र शिवम मौर्य अपने छत से लोहे का छड़ उतार रहा था। इसी दौरान छड़ ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में सट गया। और शिवम बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गया। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।