चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मंगलवार को कोतवाल के समीप नेशनल हाइवे पर मुखबिर की सूचना पर एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरसअल एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शराब तस्करी व गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जनपद की पुलिस आस पास के क्षेत्रों में साथ ही नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से एक एम्बुलेंस में भारी मात्रा में शराब बिहार की तरफ जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल नेशनल हाईवे पर घेरे बंदी कर एम्बुलेंस को व एक तस्कर को धर दबोचा और भारी मात्रा में शराब बरामद के साथ अन्य प्रान्त की नंबर प्लेट बरामद किया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे से एक एम्बुलेंस में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।