Young Writer: चंदौली जिला न्यायालय सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद साधना सिंह के अगुवाई में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं जिले की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। साथ ही न्यायालय निर्माण के मुद्दे को मजदूरी के साथ CM Yogi Adityanath के समक्ष रखा। अधिवक्ताओं की जनहित से जुड़ी मांगों को मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्वक सुना और जल्द ही न्यायालय निर्माण की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि जनपद न्यायालय का निर्माण कई वर्षों से अधूरा है। जिसके लिए अधिवक्ताओं को तीन सेट के नीचे रहना पड़ता है। और गर्मी बरसात व ठंड के दिनों ने बड़ी कठिनाई झेलनी पड़ती है। अधिवक्ताओं के लिए छत के नीचे कार्य करने की सुविधा मिल जाए तो काफी सहूलियत होगी।
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले का निर्माण हुए 27 साल हो गए है। लेकिन आज भी जिला मुख्यालय पर आधारभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध है। और ना ही जिला न्यायालय का निर्माण हो सका है। जिससे वादाकरी, अधिवक्ता तथा अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दियाम कि जल्द ही जिला न्यायालय का कार्य शुरू होगा। क्योंकि भाजपा सरकार जनहित की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। रही बात विकास की तो विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा तत्पर है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।