राष्ट्रीय युवा दिवस पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने दिया अवार्ड
Young Writer, चंदौली। राष्ट्रीय युवा दिवस पर लोक भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के 10 जिलों से आए समाजसेवियों को विवेकानंद युवा अवार्ड से सम्मानित किया। इसी कड़ी में चंदौली जिले से अवार्ड के लिए चुने गए समाजसेवी अजीत कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं 50 हजार रुपये का चेक प्राप्त किया। साथ ही आईएएस सुहास एलवाई ने उन्हें स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और अंकवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवार्ड के लिए चुने गए लोगों का हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसे ही लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सकारात्मक कार्य में जुटे ऐसे ऊर्जावान लोगों के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके हौसले को बढ़ाने का काम कर रही है। इसके बाद उन्होंने एक युवक मंगल दल एवं एक महिला मंगल दल को सम्मानित किया।
साथ ही CM Yogi Adityanath पीआरडी जवानों के मानदेय को बढ़ाने की भी घोषणा की। समाजसेवी अजीत कुमार सोनी के अवार्ड से सम्मानित होने से उनकी संस्था जन सहयोग संस्था के लोगों ने खुशी जाहिर की और एक-दूसरे का मुंह मीठाकर खुशी का इजहार किया। अजीत कुमार सोनी ने कहा कि सम्मान से न केवल बल्कि जन सहयोग संस्था की पूरी टीम का हौसला बढ़ा है और हम सभी मिलकर समाजसेवा के इस मिशन को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर खुशी जाहिर करने वालों में हिमांशु वर्मा, प्रियंका गुप्ता, अंकित सिंह, प्रेम मौर्या आदि शामिल रहे।