Young Writer, News Chandauli: जनपद चंदौली के धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव में शनिवार को बालिका के विद्यालय से घर न पहुंचने पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने काफी खोज बीन करने के उपरान्त देर रात्रि धीना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि अरमान अली की पुत्री जाहिदा उम्र 8 वर्ष रोज की भांति शनिवार को भी विद्यालय गई थी। लेकिन विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची। बालिका के घर न पहुंचने से परिजन परेशान हो गए।
विद्यालय सहित इधर उधर खोजने लगे। पर कहीं पता नहीं चला। थक हार कर धीना पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने सारी जानकारी हासिल कर विद्यालय के अध्यापक से बात की तो पता चला कि लड़की का बड़ा पिता विद्यालय आया था और बालिका को अपने साथ यह कह कर ले गया कि उसे समोसा दिला कर विद्यालय छोड़ दूंगा। पर विद्यालय नहीं छोड़ा। धीना पुलिस बड़े पिता सद्दाम के उपर ध्यान केंद्रित कर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। उसका लोकेशन गुजरात के तरफ़ जा रहा है। इस बाबत थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों भाइयों में पैसे के लेन देन में विवाद चल रहा था। इसी से कुपित होकर सद्दाम ने ऐसा क़दम उठा लिया है। फिर भी अपराध तो अपराध है शीघ्र ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगा। कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।