Young Writer, Chandauli News: धीना क्षेत्र के सोनहुली माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे किसानों की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गयी है। किसान सुरेश यादव, बुल्लू यादव, खरुल्ला, योगेंद्र यादव, देवेंद्र यादव सहित अन्य का कहना है की उक्त माइनर भूपौली पम्प कैनाल से निकली है जिसमें धानापुर रजवाहा से पानी आता है।
माइनर में कभी भी टेल तक पानी नहीं पहुंचा जिससे किसान अपनी फसल लगाकर हर वर्ष पानी के अभाव में सुख जाने का दंश व नुकसान झेलते है। किसानों ने कहा कि माइनर केवल दिखावा स्वरूप हो गयी है। माइनर से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता तो फसल अच्छी होती और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता। पानी नही मिलने से हर वर्ष 500 एकड़ रकबे में रोपी गई किसानों को फसल सूखकर बर्बाद हो जाती है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल माइनर की सफाई हर वर्ष करवा दी जाती है। लेकिन पानी टेल तक नहीं पहुंचा। माइनर के टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर हर वर्ष किसान आंदोलन करते हैं लेकिन आंदोलन के बाद भी सफलता नहीं मिलती। इस समय समस्या को किसानों ने दूर करने की मांग की है।