चंदौली के अधिवक्ताओं ने बैठक कर बार कौंसिल आफ यूपी के प्रस्ताव को दिया समर्थन
Young Writer, चंदौली। संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक सोमवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह व सिविल बार अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बार कौसिंल आफ यूपी के प्रस्ताव व आदेश पर चर्चा की गई। इसके बाद अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिला। इस दौरान राज्य सरकार के नाम संबोधित मांग पत्र डीएम को सौंपा।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने मांग किया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। यूपी अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का भुगतान कराया जाए। जिले में अधिवक्ताओं के चैम्बर का निर्माण कराया जाए। अधिवक्ता एवं पत्रकार बंधुओं की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाए। कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किया जाए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। बैठक में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के समर्थन में संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर अनिल सिंह, संतोष सिंह, राकेश रत्न तिवारी, शमशुद्दीन, उज्ज्वल सिंह, मुहम्मद अकमल खां, अभिनव आनन्द सिंह, फिरोज खां, इमरान सिद्दीकी, महेंद्र कुमार पटेल, रमेश कुमार श्रीवास्तव, सुल्तान अहमद, अनिल कुमार सिंह व राजबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।