चंदौली। अपनी जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार मौर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मिर्जापुर दौरे के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का टेंगरा मोड़ के समीप नेशनल हाइवे पर ढोल नगाड़े व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपनी जनता पार्टी आमजन के हक सम्मान और अधिकारों की आवाज बनकर पूरी मजबूती के साथ संघर्ष कर रही है। पार्टी का मूल लक्ष्य है। गरीबों शोषित, वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को न्याय के साथ प्रदेश में समानता भाईचारे और सामाजिक न्याय की मजबूत नींव रखना है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष इंदु मेहता,जिला प्रभारी रामललित सिंह, अर्जुन आर्य प्रसाद, रामलाल मौर्य, शुगम कुशवाहा, दीपक मौर्य, कमलेश मौर्य, राज मौर्य, दीपक शर्मा, सुभाष कुमार, विकास, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

