चन्दौल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढती जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन सतर्क है। और लोगो को प्रचार प्रसार के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल में जांच के 20 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजटीव आया है। जिसमे 6 महिला व 13 पुरूष व 1 बालक है। जो सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जनपद चन्दौली में 2 चकिया ब्लाक से, 1 चन्दौली, 11 डी0डी0यू0 नगर के रहने वाले है। 2 व्यक्ति वाराणसी जनपद, 1 जनपद मिर्जापुर, 1 वेस्ट बेंगाल, 1 नेवादा व 1 गया बिहार राज्य के है। जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16259 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 49 है। अब तक 15853 स्वस्थ्य हो चुके है।