चन्दौली। चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों की शामत आ गई है। सड़क पर,कार व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है। ऐसा करना आपके और आपकी वजह से दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें जानते सब हैं। लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद पुलिस ने बुधवार की देर शाम से लेकर रात तक “ऑपरेशन सड़क पर शुरूर” चला दिया। पुलिस जिसमें 215 नशेबाजों का नशा काफूर किया। पुलिस की कारवाई ने सभी को सर्दी में गर्मी का एहसास करा दिया। नागरिकों की सुरक्षा के लिये जनपद पुलिस ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोहरा, एक्सीडेंट और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। पुलिस ने थाना मुगलसराय 58, अलीनगर 34, चंदौली 08, सैयदराजा 21, चकिया 15, कंदवा 09, धानापुर 11, धीना 13, सकलडीहा 10, शहाबगंज 09, बबुरी 18 , इलिया 07,नौगढ़ 02 लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को “आपरेशन सड़क पर शुरूर” अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा । भीषण सर्दी के मौसम में पड़ रहे कोहरे से विजिबिलिटी शून्य है। इस वजह से जनपद पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा के लिये सभी से अपील करते हुए कहा है। कि कोहरा, एक्सीडेंट और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। ताकि आपका और आपके अपनों का नया साल शत प्रतिशत हैप्पी रहे।