30.7 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

इंडियन ऑयल ने मुगलसराय पम्प स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

- Advertisement -

Young Writer, मुगलसराय। इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन, बरौनी कानपुर पाइपलाइन के मुगलसराय पम्प स्टेशन में बुधवार को एक आपातकालीन प्रतिक्रिया मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के मुगलसराय पम्प स्टेशन में सर्ज रिलीफ टैंक के इनलेट में तेल लीक हुआ और वहाँ पर अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। प्रथम आग बुझाने के लिए तकनीकी परिचारक अमरेश पांडेय ने डीसीपी अग्निशमक का प्रयोग किया, परंतु जब आग नहीं बुझी तो पानी तथा फोम के द्वारा आग को बुझाया गया। एक मज़दूर जो वहाँ कार्य कर रहा था वह घायल हो गया जिसे फ़र्स्ट एड दे कर एंबुलेंस के द्वारा वाराणसी के अस्पताल में भेजा गया।
माक ड्रिल की पूरी प्रक्रिया लगभग 15 मिनट तक चली। उक्त मॉक ड्रिल समन्वय में आग और बचाव सेवा विभाग, नागरिक सुरक्षा और अन्य एजेंसियों के स्थानीय अधिकारियों के साथ आयोजित किया गया। माक ड्रिल आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी की जांच तथा अग्निशमन प्रणाली का प्रयोग और जनता की सुरक्षा और उनके बीच जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया। यह एक अभ्यास की आवश्यकता है जिसे एक वर्ष में दो बार पाइपलाइन पम्प स्टेशन द्वारा अपने आपसी सहयोगी इंडियन आयल विपणन प्रभाग, भारत पैट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम के साथ आयोजित किया जाता है इसके अलावा पम्प स्टेशन में मौक ड्रिल प्रतिमाह कर्मचारियो द्वारा की जाती है और साल में दो बार इसी प्रकार की ऑफसाइट आपातकालीन प्रतिक्रिया मौक ड्रिल की जाती है जिन गांवों से पाइपलाइन गुजरती है। मॉक ड्रिल में बीकेपी एल मुगलसराय के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया और अपना सहयोग दिया। इस मौके पर राजीव गुप्ता, मुख्य वार्डेन नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन विभाग से नरेंद्र सिंह, डी. खन्ना, उप महाप्रभन्धक आईओसी पाइपलाइन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं आईओसी पाइपलाइन अन्य अधिकारी लालजी, राकेश कुमार एवं शिवम दीक्षित, सर्वेश कुमार एवं आकाश कुमार आदि रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights