Young Writer‚ चंदौली। पुलिस अधीक्षक आवास से सटे चंदौली इलाहाबाद इंडियन बैंक में करोड़ों की चोरी के बाद मंगलवार को उपभोक्ताओं ने बैंक के गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं अपने लाकर को देखने की मांग करने लगे, लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को बैंक के अंदर जाने से मना करने पर उपभोक्ताओं ने बैंक के गेट पर ही बैंक और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल संजीव मिश्रा ने उपभोक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्यवाही के बाबत जानकारी दी।

इस दौरान चंदाैली कोतवाल ने कहा कि इंडियन बैंक के जिस भी लाकरधारी के आभूषण चोरी हुए हैं वह अपने लिखित तहरीर सदर कोतवाली में दे दे। इससे पुलिस को अपने कार्य करने में आसानी होगी। कहा कि पुलिस हर संभव शातिर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जल्द ही शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बैंक के बाहर उपभोक्ताओं के भारी भीड़ को देखते हुए कोतवाल ने बैंक के पास भारी फोर्स तैनात कर दिया है।