चंदौली। चकिया विकासखंड में गोढ़ी गांव में एफएसए मयंक सिंह व डॉ प्रतीक सिंह की अध्यक्षता में शक्रवार को इफको की तरफ से किसान जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को नैनो डीएपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को सरसों के बीज में नैनो डीएपी के बारे में प्रदर्शन कर बताया गया की प्रत्येक सहकारी समितियां में नैनो डीपी के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान उन्होंने बताया की आगामी रबी की फसल में नैनो डीएपी के द्वारा बीज शोधन के साथ बुवाई करें। जिससे कृषि लागत में कमी के साथ-साथ बीज का जमाव, खरपतवार नियंत्रण एवं रोगों से बचाव हो करता है। साथ ही इसके प्रयोग से मृदा की उर्वरता क्षमता भी बरकरार होगीं। नैनो डीएपी प्रत्येक सहकारी समितियां में उपलब्ध है। जो नैनो डीएपी 600 रुपए प्रति 500 नैनो यूरिया 225 रुपए प्रति 500 के साथ-साथ जनपद में नैनो जिंक की उपलब्धता भी उचित मात्रा में है। वही डॉ प्रतीक सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। और पशुओं में होने वाले रोग की दवा के साथ-साथ उससे बचाव बारे मे बताया।

