चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने महेन्द्र पालिटेक्निक में समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करने की बात के साथ ही नशा से दूर रहकर पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने की बात कही। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में योगदान करें। उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा मतदान केंद्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करना पुलिस का प्रथम कार्य है। इस दौरान दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना हो तो संबंधित अधिकारियों व टीम इंचार्ज को तुरंत सूचना दें, जिससे स्थिति पर समय से नियत्रंण किया जा सके। हमारा दायित्व है कि चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक हो साथ ही प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव अथवा भयमुक्त होकर अपना मत स्वेच्छा से करें इसको सुनिश्चित किया जाए। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए बाधा पहुंचाने अथवा गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उपचुनाम के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखते हुए टीम भावना के साथ सौंपे दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी विराग पांडेय, सीओ राजेश कुमार राय,थाना प्रभारी मुकेश कुमार प्रभारी मौजूद रहें।