चंदौली। आलमपुर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा का नए भवन में स्थांतरित हो गया। नवनिर्मित शाखा का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने किया. जिलाधिकारी महोदय ने दीप प्रज्वल्लन कर अपनी शुभकामनाएं अभिव्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व, उनके दूरदर्शिता और बैंक की पूरे टीम की नवाचार और आधुनिक बैंकिंग सेवा के लिए प्रतिबद्धता की प्रशंशा की और कहा की आपके बैंक ने समाज में उत्कृष्ट नूतन और आधुनिक ग्राहक सेवा से आमजन के बैंकिंग सेवाओं का सरल और सहज बनाया है। साथ ही नित नए प्रयास और सामाजिक सहभागिता नया जोश उत्पन्न कर रही है। आप सबका समर्पण ही आपके विकास और उपलब्धियों को प्रमाणित करता है।आम जन को और मीडिया को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा की एचडीएफसी बैंक ग्राहक सेवा और संतुष्टि में अग्रणी है और विश्वसनीय है। इस शाखा के नजदीक स्थानीय से जनवासियों को बैंकिंग सेवा और सुविधाओं का लाभ मिलेगा वो भी आधुनिक और नवीन शैली में
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड श्री मनीष टंडन ने किया और स्वागत संबोधन में बताया की हमारे बैंक की शाखाएं शहर के हर प्रमुख केंद्रों पर ही सीमित नहीं बल्कि सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमारी उपस्थिति है, हम ग्राहक सेवा को और सरल और सहज बनाने के लिए निरंतर विस्तार कर रहे हैं ताकि सभी को विश्वस्तरीय बैंकिंग का लाभ मिले। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों संग बैंक के अधिकारी गण क्लस्टर हेड श्री बालमुकुंद राय ,शाखा प्रबंधक श्री आशीष श्रीवास्तव एवम सभी स्टाफ उपस्थित थे।