6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

ऐ भइया टिकटवा केके मिली हो,चट्टी चौराहे और चाय पान की दुकानों दिन भर हो रही यही चर्चा

- Advertisement -


चंदौली विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मुगलसराय और चंदौली की जनता मुगलसराय विधानसभा प्रत्याशियों के लिए टिकट को लेकर बेचैन दिख रही है। मुगलसराय सीट पर भारतीय जनता पार्टी में अपना पत्ता खोल दिया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने अपने प्रत्याशियों को लेकर एक दूसरे का इंतजार कर रहे हैं। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोगो मे बनी है। चट्टी चौराहा और चाय पान की दुकानों पर लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाने और जिताने में लगे हुए है। जनता के बीच मुगलसराय टिकट को लेकर इतनी बेचैनी है कि लोगो के मुह से बस एक ही बात निकल रही है। कि ये भइया टिकटवा के के मिली हो ऐसे में चाय और पान की दुकानों पर आम जनमानस और समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है। और सुबह से शाम तक बस एक ही चर्चा में लगे हैं। कि मुगलसराय विधानसभा सीट से किस प्रत्याशी को टिकट मिलेगा हर कोई चाय और पान के दुकान पर अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलवा रहा है। और जीत का दावा कर रहा है। अब देखना यह है। कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी किस प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताती है। जिसको लेकर चंदौली और मुगलसराय की जनता बेचैन दिख रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights