चंदौली। गौतम नगर वार्ड में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने श्रद्धा नेत्रालय का शुभारंभ किया। इस दौरान डा. सुजीत देशमुख और डा. श्रद्धा पांडेय ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं के साथ ही ईलाज के लिए स्थापित उपकरणों के बारे में विधायक को जानकारी दी। साथ ही बताया कि चंदौली नगर सहित आसपास के इलाकों के लोगों को कम खर्च में बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने का प्रयास होगा। कहा कि आंख हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जिसकी देखभाल हम सभी को नियमित रूप से करनी चाहिए। यदि आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल नेत्र चिकित्सक से मिलकर चिकित्सकीय परामर्श लें, ताकि आंखों को गंभीर बीमारियों से बचाया जासके। बताया कि अस्पताल पर मोतियाबिंद के साथ ही अन्य नेत्र रोगों के आपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस दौरान चेयरमैन रवींद्रनाथ भी मौजूद रहे।