गंगा में मछली मारने की नीलामी के विरोध में महुआरा समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
Young Writer, चंदौली। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा व समाजसेवी ध्रूव मिश्रा क़े नेतृत्व में गंगा नदी क़े किनारे बसे दर्जनों गांवों क़े सैकड़ों लोगों ने गंगा में मछली निकालने हेतु हो रही नीलामी क़े विरोध में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी चंदौली को सौंपा। किसान कांग्रेस क़े जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पड़ाव से लेकर टांडा तक मछुआरा समाज क़े दर्जनों गांव बसे हैं। इन गावों में बसे भूमिहीन मछुआरा समाज क़े हजारों लोगों की जीविका का साधन मां गंगा हैं जिनके आश्रय में पलकर मछुआरा समाज अपनी जीविका चलाता है।
लेकिन कुछ चंद लोगों को लाभ पहुंचाने क़े लिए मां गंगा की नीलामी की जा रही है। यह गरीबी, बेरोजगारी से जूझ रहे मछुआरा समाज क़े लोगों क़े पेट पर लात मारने जैसा है। किसान कांग्रेस चन्दौली इस अन्याय पूर्ण नीलामी क़े खिलाफ है। इस नीलामी को रोकने क़े लिए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया है। अगर नीलामी नहीं रुकी तो किसान कांग्रेस चन्दौली हजारों लोगों क़े साथ जल सत्याग्रह करने क़े लिए बाध्य होगी। चहनियां क्षेत्र क़े प्रमुख समाजसेवी ध्रूव मिश्रा ने कहा कि विगत वर्ष भी इस तरह की नीलामी करने का प्रयास किया गया था, लेकिन हम सभी क़े प्रयास से शासन द्वारा नीलामी को निरस्त कर दिया गया था। अब पुनः कुछ चंद लोगों को लाभ देने क़े लिए ऐसा किया जा रहा है जिसे हम नहीं होने देंगे। अगर नीलामी की गई तो हजारों लोग सड़को पर उतरकर प्रसाशन क़े खिलाफ आंदोलन करने क़े लिए बाध्य होंगे। कार्यक्रम में पिंटू निषाद, कृष्णा निषाद, जामेश्वर निषाद, सत्येंद्र निषाद, जीवन निषाद, रोहित निषाद, जित्तन निषाद, रमेश निषाद, लल्ला निषाद, अमरनाथ निषाद, राजकुमार निषाद, नन्दलाल साहनी, शिवशंकर निषाद, रामजीत निषाद, अंकित निषाद, नीरज निषाद, मंगरा देवी, लक्ष्मीना देवी, शशि कला, शिवमूरत, शिव नारायण निषाद, सनी निषाद, आदित्य निषाद, रवि निषाद, अरविन्द निषाद, सूरज निषाद, गोविन्द निषाद उपस्थित रहे। संचालन रोहित निषाद ने किया।