चंदौली। स्वास्थ्य विभाग की जेडी डा. मनीषा सिंह ने एमसीएच विंग में स्थापित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियां देखी। उन्होंने बेड, आक्सीजन, वेलटिनेटर आदि स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया। साथ ही मार्कड्रिल के माध्यम से मरीजों का इलाज करने की व्यवस्था देखी।कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। विभाग की ओर से जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में कोविड मरीजों के लिए बकाएदे 100 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें बाइपैप मशीन, आक्सीजन कंसंटे्रटर वेलटीनेटर आदि की व्यवस्था है। इसका जायजा लेने के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग डा. मनीषा सिंह एमसीएच विंग पहुंची। उन्होंने बेड की व्यवस्था के साथ ही आक्सीजन, वेलटिनेटर व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं देखी। वहीं डीएसएल लैब व अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण किया। वहीं मार्कड्रिल कर कोविड संक्रमित मरीजों को बेड तक पहुंचाने, आक्सीजन लगाने, उनका तत्काल इलाज शुरू करते हुए अन्य स्वास्थ्य सुविधा देखी गई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी, नोडल अधिकारी डा. संजय पटेल आदि मौजूद रहे।