चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरहन ग्राम निवासी संतोष जायसवाल की 9 वर्षीय पुत्री राधा उर्फ लक्ष्मी की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अन्य बच्चों के साथ में मंगलवार की दोपहर को कर्मनाशा नदी के किनारे खेल रही थी। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। इससे वह गहरे पानी में चली गई। यह देख साथ खेल रहे डरे सहमें बच्चे भागकर घर पहंुचे और परिजनों को घटना के बाबत जानकारी दी। परिजन तत्काल वहां पहुंच गए। इसके बाद परिजन और आसपास के जुटे लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला। साथ ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।