चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप N.H.2 पर ट्रक धंस गया‚ जिससे शनिवार की सुबह भीषण जाम लग गया। लोगों की माने तो आधा–अधूरा बने हाइवे के कारण आम लोगों को दिक्कतें हो रही है‚ लेकिन हाइवे प्राधिकरण व जिम्मेदारजन मौन साधे हुए हैं। स्थिति यह रही कि घने कोहरे के बीच लोग घंटों फंसे रहे।
शनिवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण बड़े वाहन लाइट जला कर रेंगते नजर आए तो वही सर्विस रोड के किनारे ट्रक फस जाने के कारण बड़ी वाहनों का भीषण जाम लग गया। जिसमे एंबुलेंस भी फसी नजर आई। इससे मरीजो और उनके तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लोगों की मदद से किसी तरह एंबुलेंस को बाहर निकालकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वही लोगों को कहना है N.H.2 के अधिकारियों के कारण बड़ी पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिससे बाइक सवार आए दिन दुर्घटनाओं की चपेट में आ रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है और आए दिन जाम लग जा रहा है।