चंदौली। नियामताबाद अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इसकी आंच बनारस के बाद अब चंदौली में भी आ पहुंची। शनिवार को बड़ी संख्या में युवा कुचमन रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन के केबिन सहित रेलवे फाटक पर जमकर तोड़फोड़ की युवाओं को काबू में करने के लिए पुलिस के भी पसीने छूट गए। उपद्रवियों ने पथराव किया जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्य भगदड़ में घायल हो गए।

तोड़फोड़ मचाने के बाद युवक वहां से भाग खड़े हुए तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस और आरपीएफ को तैनात किया गया है भारत सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना को लेकर युवा वर्ग में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है बेरोजगार युवक नियमित सेना भर्ती की सरकार से मांग कर रहे हैं पूरे देश में हिंसा विरोध प्रदर्शन के बीच जनपद में भी युवा हिंसा पर उतर आए। शनिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचमन रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की स्टेशन के केबिन सहित रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया और सामान सड़क पर फेंकने लगे पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने पुलिस टीम पर भी पथराव शुरू कर दिया तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्य पत्थर लगने से घायल हो गए जिनका निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है घंटों उत्पात मचाने के बाद पुलिस जीआरपी और आरपीएफ मजबूती से खड़ी हुई तो उपलब्ध उपद्रवी युवक भाग खड़े हुए।