चंदौली।डीडीयू नगर स्थानीय बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गया जब चाट विक्रेता के ठेले पर रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गया। गैस से निकलता आग देख आस पास के लोग इधर उधर भागने लगे। मौके पर जुटे आस पास के लोगो की सहायता से काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दरअसल स्थानीय बाजार के स्टेशन गेट नम्बर दो के समीप जीटी रोड पर एक ठेले पर चाट व्यवसाई चाट बेचता है। शनिवार को भी उसने फुटपाथ पर अपने ठेले पर दुकान सजा रहा था। इसी दौरान पेट्रोमैक्स गैस चूल्हा जलाते समय उनमें आग लग गई। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। युवक ने चूल्हे को उठाकर सड़क पर रख दिया और स्थानीय दुकानदारों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। काफी मशक्कत के बाद पानी लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इस बाबत पेट्रोमैक्स गैस चूल्हे में लगी आग के कारण स्थानीय दुकानदारों समय राहगीरों में भय का माहौल व्याप्त रहा।