चंदौली मुगलसराय थाना क्षेत्र के दुल्हीपुर गांव के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क बीच सड़क पर ही पटल गयी। घटना को लेकर आस पास के लोगो हड़कंप मच गया। औऱ देखते ही देखते उक्त सड़क पर वाराणसी की तरफ से आने जाने वही वाहनों की लंबी कतार लग गयी। संगयो अच्छा रहा था। कि हादसा अल सुबह में हुआ वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने के बाद रास्ते को चालू कराया।
दरअसल गोरखपुर से गुड़ लादकर वाराणसी के रास्ते मुगलसराय आ रहा था। जैसे ही वो दुल्हीपुर गांव के समीप पहुचा की ट्रक अचानक अनियंत्रित हो कर बीच सड़क पर ही पलट गया। घटना के दौरान चालक व कंडेक्टर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचायी। ट्रक के पलटे ही जहा मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक में लदी गुड़ की बोरी लुटाना शुरू कर दिया। और लेकर फरार हो गए। वही देखते ही देखते वाराणसी की तरफ से आने वाली वाहनों की जाम लग गयी। घटना की सूचना पर पहुचे दुल्हीपुर चौकी इंचार्ज महमूद आलम ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटवाकर उक्त सड़क को चालू कराया।