चंदौली आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलसी, बाजार कर जा रही थी घर
चंदौली।चकिया थाना क्षेत्र के पीतपुर गाँव के समीप गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिला गंभीर रुप से झुलस कर सड़क पर ही बेहोश हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों की चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है। वही घायल में एक महिला गर्भवती बताई जा रही है।
बताते हैं कि पीपुरगांव निवासी लीलावती देवी 30 वर्ष व कलावती देवी 27 वर्ष चकिया बाजार में खरीदारी करने गयी थी। जैसे ही दोनों गाँव के बाहर सड़क पर पहुची की अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है। वही महिलाओं के घायल होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों रोते बिलखते अस्पताल पहुच गए। घायल में लीलावती गर्भवती बताई जा रही है।