चंदौली जिले में 40 बैंक लॉकरों को लूटकर करोड़ों रुपए के गहने और जेवरात के साथ-साथ अन्य कीमती सामान की बैंक डकैती से नाराज पीड़ित लाकरधारियों ने आज बैंक कार्यालय के सामने खड़े होकर चुनाव बहिष्कार और मतदान न करने का ऐलान किया है। साथ ही साथ प्रशासन पर आरोप लगाया है कि चंदौली जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा फरियादियों की फरियाद ना सुने जाने और मामले के फर्जी खुलासे के जरिए इसे ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रहा है। बैंक पर उपस्थित और धरना दे रहे पीड़ित लाकरधारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने आज बैंक पर गंगाजल लेकर इस बात की शपथ ली है कि अगर 7 मार्च तक वह पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ बैंक की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वह चुनाव का बहिष्कार करते हुए अपने पूरे परिवार के साथ मतदान का भी बहिष्कार करेंगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी लड़ाई में सहयोग न देने वाले विधायक और सांसद के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पीड़ित लाकरधारियों के परिजन भी मौजूद रहे। वहीं उनका आक्रोश देखकर बैंक के कर्मचारी बैंक में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और बाहर खड़े खड़े वह वापस लौट गए।