पड़ाव। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पुर गावं के मलहिया बस्ती मे बुधवार की देर रात आधी पानी मे तेज हवा और बारिश के चलते दीवाल गिरने से दो परिवार के बच्चे सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर मौके पर चीख पुकार मच गई। तेज़ आवाज सुनकर घटना स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को बाहर निकाला और उनको निजी चिकित्सक में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया।
दसरल बहादुर पुर गांव में कल्लू 60 वर्ष मजदूरी कर खपरैल के घर मे अपने परिवार के साथ गुजर बसर करते हैं। बुधवार की देर रात तेज़ आधी पानी मे उनके घर के बगल में लगे बांस के पेड़ रगड़ खा कर घर का दीवाल भरभराकर कर गिर गया। जिसमें अंदर सो रहे परिवार के बच्चे सहित आधा दर्जन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दुर्घटना को लेकर मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में घटनास्थल पर पहुचे ग्रामीणों में तत्काल घायल रिया 4 वर्ष, आलोक 3 वर्ष प्रभावती 35 वर्ष, संगीता 25 वर्ष राजवीर 3 वर्ष, तूफान 5 वर्ष, को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों नेप्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया।
इस बाबत चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता नें बताया कि घर के बगल में बॉस के पेड़ है। जिसको कटवाया जाएगा। इससे आगे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।