Young Writer, चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के खोनपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से नहर किनारे खड़ी एक कार में आग लग गया। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया उसमे बैठे कार सवार लोग कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाये मौके पहुचे आस पास के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया जब तक कार में बैठे सवार फरार हो चुके थे।
बताते हैं कि मथेला-शहीद गांव मार्ग पर खोनपुर सिवाने गांव के पास नहर मार्ग पर कार UP 78 CV 6468 में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । कार जलते देख नहर के पास मुर्गी फार्म के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। जब ग्रामीणों ने चालक से पूछताछ किया तो उसने डेढ़ावल चौकी बताया। कहा कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही है । ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे तो कार में सवार लोग गायब हो चुके थे ।