चंदौली । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जांच के बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों खिलाफ नामजद व 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी में जुटी है। बता दें पुलिस पर पथराव में कोतवाल को गम्भीर रूप से चोटें आई थी. जबकि आधा दर्जन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।
दरअसल मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कटेसर निवासी जोखन गुप्ता (38) की मौके पर ही मौत हो गयी।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की नोकझोंक हो गई।जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।जिसमें मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी जख्मी हो गए।जबकि कई अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।यहीं नहीं सीओ की गाड़ी को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसके बाद इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल इस पूरे जांच टीम गठित कर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस बाबत एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पर पथराव मामले में एक दर्जन नामजद व 150 से ज्यादा अज्ञात के मुकदमा दर्ज कर लिया गया।इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।