चंदौली। शासन ने 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या डीएम बनाया गया है। वही अयोध्या के डीएम रहें चंद्रमोहन गर्ग को चंदौली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी इसके अलावा सीलम साई तेजा नगर आयुक्त प्रयागराज मृणाली अविनाश जोशी सीडीओ जौनपुर, निशा मिशन निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन, संजय चौहान डीएम अमेठी, सीपू गिरी नगर आयुक्त सहारनपुर, महेंद्र वर्मा सचिव यूपी भू संपदा विनियामक प्राधिकरण, अवनीश कुमार राय डीएम बदायूं, शुभ्रांत कुमार शुक्ला डीएम इटावा, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री डीएम कन्नौज, निधि श्रीवास्तव विशेष सचिव उच्च शिक्षा, संदीप भगिया अपर आयुक्त राज्य कर नोएडा, कंडारकर कमल किशोर देवभूषण सीडीओ मुजफ्फरनगर, राजकुमार प्रथम विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया सभी अधिकारियों को जल्द ही उनके नए कार्यस्थलों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।