Young Writer, चहनियां। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय शनिवार को जनपद के बलुआ गंगा घाट के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मंच से पश्चिमवाहिनी मां गंगा को नमन किया। साथ ही जिले के विकास में नया अध्याय जोड़ते हुए जिला पंचायत के मद से होने वाले 163 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन योजनाओं को मूर्त रूप देने में जिला पंचायत करीब 12 करोड़ रुपये खर्च करेगा। उन्होंने शिलान्यास पट्टों से पर्दा हटाकर और फीता काटकर अनावरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास की अलख जगाने के लिए जिला पंचायत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पश्चिम वाहिनी घाट पर जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे बिकास कार्य काबिले तारीफ है। आमजन की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराते हुए राजनीतिक जीवन जीना हमारा स्वप्न है। उन्होंने रामगढ आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य को पटल पर रखा। साथ ही विधानसभा चुनाव-2022 में सकलडीहा विधानसभा में भाजपा की जीत के लिए को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय आवाम का साथ व सहयोग मांगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि शासन के सहयोग से क्षेत्र में बिकास कार्यों के लिए जिला पंचायत पूर्व के बताये गए रास्ते पर कायम रहूंगा। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचें केन्द्रीय मंत्री का जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा सहित अन्य कई नेताओं व अधिकारियों ने अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह, सरिता सिंह, डा.केएन पांडेय, सूर्यमुनी तिवारी, शायरा बानो, बीरेन्द्र तिवारी, आनन्द सिंह, आरपी कुशवाहा, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, संजय पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, उपस्थित रहे। संचालन अरविंद पांडेय डाक्टर ने किया।