चंदौली। सकलडीहा थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव के समीप पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को नाजायज चाकू से साथ गिरफ्तार कर थाने ले आयी। और युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दरअसल क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के निर्देश क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग के अलावा संदिग्ध व्यक्ति वांछित व अराजकतत्वों को धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। तभी क्षेत्र के फुल्ली गांव के समीप एक मनचला युवक सड़क से गुजरने वाली लड़कियों व महिलाओं को देखर अश्लील टिप्पणी व गाने गा रहा था। चेकिंग के दौरान युवक अचानक पुलिस को देख मौके से भागने लगा। युवक को भागता देख पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा कर उसको धर दबोचा।और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उक्त युवक की पास से नाजायज चाकू बरामद किया गया।पुलिस ने जब युवक से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम पवन यादव व गांव का नाम पौरा बताया पुलिस ने युवक खिलाफ 49/22 धारा 294 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस दौरान भूपेशचन्द कुशवाहा, विनय कुमार यादव, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।