चंदौली। नगर के समीप भारतीय स्टेड बैक के समीप बुधवार को खड़ी वाहन में टकराने से दो बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल दोनों की जिला चिकित्सालय ने भर्ती कराया उनका इलाज चल रहा है।
बताते हैं। चंदौली नगर के वार्ड नंबर आठ निवासी इकबाल अंसारी 60 वर्ष व इबरार अहमद 22 वर्ष घर से भगवानपुर गांव गए थे वापस लौटते समय जैसे ही दोनों नगर के स्टेड बैक के पास पहुचे की सड़क किनारे खड़ी वाहन के चालक ने दरवाजा खोल दिया जिससे टकराकर दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा है।