Young Writer, चंदौली। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की इस घटना से जिला अस्पताल में भड़गड़ मच गया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से चार युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताते हैं कि खुरुहजा गांव निवासी भानु यादव अपने दोस्तों को जिला चिकित्सालय में दवा देने के लिए आया था उसी दौरान धुरीकोट गांव के कुछ लड़के जिला अस्पताल में घुस गए और भानु यादव व उसके साथी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिए और उनकी गाड़ी को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया‚ जिसको लेकर जिला अस्पताल में भगदड़ की स्थिति मच गई। मारपीट की सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाल संजीव मिश्रा ने दोनों पक्ष के चार युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए और करवाई में जुट गए। इस बाबतउन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है। मारपीट के दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किया जाएगा।