चंदौली जनपद में शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं
शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ,आईजी के सत्यनारायण, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को नगर सहित दुल्हीपुर व सतपोखरी मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल गस्त व भ्रमण किया गया। इस दौरान उच्चाधिकारियों ने लोगों से संवाद स्थापित किया अधिकारियों ने लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। किसी के बहकावे में ना आवे अमन चैन कायम रखें । उच्चाधिकारियों नेलोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया साथ सभी लोगों को एक दूसरे के साथ सौहार्द व अमन चैन से रहने की अपील भी की। प्रशासन व पुलिस की टीम ने भ्रमण करते हुए पुलिस को जवानों को निर्देश दिया कि भाड़ वाले इलाके में विशेष सावधानी बरती जाए शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने व व माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई।