चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा जंसो की मड़ई गांव निवासी विपिन चंद्र 50 वर्ष घर के काम से चनधासी जा रहा थे। जैसे ही वो मुगलसराय रेवले ओवर ब्रिज के पास पहुचे की ट्रैक्टर से उसके बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। हादशे में उनकी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर आस पास के लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगो की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे ने कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। उधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।
इस दौरान मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।