चंदौली- डीडीयू जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई है. एक्सलेटर सीढ़ी के पास आग लगने रेल महकमें व यात्रियों में हड़कम्प मच गया. इस दौरान 15 मिनट पर तार जलता रहा. मौके पर पहुँची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने फायर बिग्रेड टीम को बुलाया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम व फायर टेंडर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आगलगी की घटना के बाद रेलवे के आलाधिकारी अपनी लापरवाही छुपाने के लिए मीडिया में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. इस दौरान अच्छी बात यह रही कि हादसे के वक्त दीनदयाल उपाध्याय जनक्शन पर किसी ट्रेन का ठहराव नहीं था. वरना किसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना के बाद से मुगलसराय स्टेशन पर पावर सप्लाई ठप हो गई है हालांकि रेलवे परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है