चंदौली । सैयदराजा थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोल पंप के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंद दिया। घटना में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही ने जुट गयीं। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताते है कि चिरईगांव निवासी 16 वर्षीय अंकुश अपने पिता के साथ बाइक से सैयदराजा की तरफ आ रहा था । भतीजा रोड कस्बा के समीप नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक दोनों पिता पुत्र को रौंदता हुआ फरार गया । आनन – फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले आया गया जहां चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पिता सदमे में हैं। वहीं परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। इस दौरान थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।