चंदौली जिले के कंदवा थाना अंतर्गत अरंगी गांव में दबंगो ने एक किसान की पंचायत भवन के पीछे रखे 280 बोरी धान की बोझे में आग लगाकर फरार हो गए। आग लगने से धान की फसल पूरी तरह जल कर राख हो गया।
बताते है कि अरंगी गांव में हैदर अली उर्फ़ बेचू के खलिहान में पंचायत भवन के पीछे रखे 280 बोझे धान की फसल में दबंगो ने आग लगा दी ज़ब तक आग लगने की खबर गाँव वालों को हुआ तब तक विशाल रूप धारण कर ली थी की देखते ही देखते धान राख मे तब्दील हो गया।
लोगो का कहना है कि हैदर अली एक साधारण कृषक है। क़ृषि ही इनका मुख्य जीविका का साधन है। अब धान जल जाने से अचानक आर्थिक बोझा बड़ गया है। कुछ दिन पहले इसी तरह अरंगी गाँव निवासी नगीना पासवान पुत्र दशरथ पासवान की खड़ी टेम्पो में आग लगाया गया था। अब धान जला दिया गया है। ऐसा काम करने वाला कौन है, जो गाँव में जो ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहा है ।
वहीं लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश से ये कुछ चुनिंदा लोग कर रहे हैं। हैदर अली के ऊपर ये दूसरी घटना है। विगत जुलाई महीने में क़ुरबानी के लिये रखे बकरा को अज्ञात लोगों ने चुरा लिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गयी और उन्होंने मौके का निरीक्षण कर मुयावजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।