चंदौली। नगर पंचायत के वार्ड नंबर इंदिरा नगर निवासी दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता को हौसला बुलंद बदमाशों ने शनिवार की रात सरे राह गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे आक्रोशित नगर के व्यापारियों ने रविवार को बाजार को बंद कराया और अपील किया कि इस बंदी में व्यापारी सहयोग दें साथ ही मांग किया कि तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी हो नहीं तो अगला आंदोलन तेज होगा।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर निवासी धीरज गुप्ता 35 कि शनिवार को रात हथियानी से दवा की दुकान बंद कर घर लौटते समय पिपरपतिया के पास हौसला बुलंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रात को ही व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन रविवार की सुबह दवा व्यवसाई की हत्या के विरोध में शासन और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और नगर की दुकानों को बंद करा कर अपना विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि इस हत्या का खुलासा पुलिस तत्काल करें और दोषियों को सख्त सख्त कार्रवाई की जाए। यही नहीं पूरे नगर में भ्रमण कर व्यापारियों की दुकानों को बंद कराया और अपील किया कि इस बंदी में पूर्ण रुप से सहयोग करें,ताकि संगठन और व्यापार एकता मजबूत हो सके।