चंदौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप शुक्रवार को गांव के रेलवे ट्रैक पर किशोर किशोरी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।आस पास के ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी गुड्डू कुमार का पुत्र रोहित कुमार 16 वर्ष जो सैयदराजा में पेंटर का काम करता था पडेया गांव निवासी रामबिलास की पुत्री पायल कुमारी 13 वर्ष जो बालिका इंटर कालेज कक्षा 9 की छात्रा थी उसका वर्षो से रोहित के साथ प्रेम चल रहा था। दोनों शादी करने के फिराक में थे।लेकिन परिजनों के मना करने पर दोनों नाराज हो कर घर से गायब हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन दोनों का पता नही चल पाया। गुरुवार की देर रात लीलापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर दोनों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए। इस दौरान एसआई रामकुमार यादव ने बताया कि लीलापुर रेलवे ट्रैक पर किशोर किशोरी का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त हो गयी है मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है। दोनों शवों को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।