32.6 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

चंदौली-धूमधाम से मना योगेश्वरनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव,छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लूटी वाहवाही

- Advertisement -


शहाबगंज। श्री योगेश्वरनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय परिसर में सोमवार को विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुन्दर प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। वहीं महाविद्यालय के टापर छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति ए.के त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कुलपति ए.के त्यागी ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। हर प्रगति के पिछे कठिन परिश्रम की जरूरत होती है।बाधाओं को कुशलता से पार करने पर ही सफलता मिलती है। और कहा कि इस महाविद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है। वह काबिले तारीफ है।

छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैं भी ग्रामीण क्षेत्र में ही प्राथमिक स्तर पर शिक्षा दीक्षा हुई। उच्च शिक्षा के लिए शहर में जाना हुआ। इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से हुआ। लेकिन कड़ी मेहनत परिश्रम के बल पर आगे बढ़ते गये।इस लिए गांव के बच्चे किसी भी तरह शहर के बच्चों से कम नहीं है। जैसे अच्छे चमकदार कपड़े व टाई पहनने से कोई चमकदार नहीं हो सकता उसी प्रकार इंग्लिश मीडियम में पढ़ने से कोई तेज नहीं हो सकता।गांव के बच्चे भी परिश्रम के बल आगे बढ़कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।वही शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र महाविद्यालय की स्थापना करना कठिन कार्य है। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, ग्रुप डांस,एकल डांस,गीत,गजल, पुलवामा घटना की झांकी, भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा पर छात्राओं ने नाटक का मंचन,एक प्यार का नगमा है..व ग्रुप डांस पर नृत्य पेशकश देकर तालियां बटोरीं।इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक विभा गिरी, गोविन्द भार्गव,मोहित भार्गव,सोनल भार्गव,राजाराम गिरी,डा०साक्षी गिरी, कुलदीप यादव, इरफान अहमद,रामचरण सिंह, सुक्खू शरण सिंह, प्रांजल, साबिया, ऋषि कुमार, संदीप, राजकुमार,रामजी,मनोज कौशल, अरुण, ज्वाला, श्रेया,शाबरीन बानो,रेखा, शिवकुमार, प्रीति,पूजा, सोनाली सहित आदि गणमान्य लोग व छात्र -छात्राऐं मौजूद थीं।। कार्यक्रम का संचालन जमाल अहमद ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights