चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार को स्कॉर्पियो और ट्रेलर की टक्कर हो गई। जिसमें स्कार्पियो सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बाहर निकाल निकाला। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई जिससे स्कॉर्पियो धूं-धू कर कर जल गई। वहीं पुलिस की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। इसके बाद वे इलाज कार्य जुट गए।
बताते हैं कि अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी राजेश यादव 35 वर्ष अपने दोस्त सुनील यादव के साथ सैयदराजा से अलीनगर जा रहा था। तभी जगदीशसराय गांव के समीप नेशनल हाईवे पर पीछे से आगे चल रही ट्रेलर में टक्कर मार दिया जिससे स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उसी में राजेश यादव फंस गया लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर और जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इसके बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई। औरस्कोर्पियो धूं-धू जलाने गई। पुलिस ने युवक के पास मिले कागजात से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी जानकारी होते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। इस बाबत सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जगदीश सराय गांव के समीप स्कॉर्पियो ट्रेलर में टक्कर हो गई थी जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया