Young Writer, चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाज़ा एआरटीओ नेशनल हाइवे के समीप मंगलवार को तेज रफ़्तार स्कोर्पियो की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया‚ जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते है कि गंजबसनी गांव निवासी आशुतोष उपाध्याय चंदौली बाजार में किसी काम से आये हुए थे। वापस घर लौटते समय जैसे ही वो एआरटीओ ऑफिस के समीप पहुंचे की वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार स्कोर्पियो की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में वह सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को सूचित कर तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल की बाइक को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। वही प्रत्यक्षदर्शिओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना में आशुतोष उपाध्याय बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर एंबुलेंस को व पुलिस को बुलाया गया इतना करने में लगभग आधे घंटे का समय लग गया जिसको लेकर घायल आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा इससे उसकी हालत और बिगड़ती गई इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी।