नौगढ़। थाना क्षेत्र के बाघीं गांव निवासी बिकलेश उर्फ बिक्की 25 वर्ष नामक युवक ने पत्नी से विवाद हो जाने पर काफी क्षुब्ध होकर के पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया। जिसे देख परिजनों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सक डा.मृत्युंजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के बर्न सेंटर मे समुचित ईलाज के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बाघीं गांव निवासी भाईलाल का पुत्र बिकलेश का अपनी पत्नी किरन से किसी बात को लेकर मंगलवार को दोपहर में झगड़ा हो गया, जिससे काफी क्षुब्ध होकर के बिक्की ने घर में रखा हुआ ज्वलनशील पदार्थ अपने उपर छिड़कर आग लगा लिया और वह बुरी तरह से झुलस गया। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।