चंदौली। नगर के पुरानी बाजार में दुकान के बाहर लगा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखते ही दुकानदार धड़ाधड़ अपनी दुकान का सामान अंदर रखने लगे। पुलिस ने चेताया कि बाजार के सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने पर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।
बता दे कि नगर के पुरानी बाजार में लंबे अरसे से दुकानदार दुकान के बाहर अतिक्रमण कर रहे है।वही दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे दुकानदारों के हौसले बुलंद है। जिसको लेकर पुरानी बाजार में जबरदस्त अतिक्रमण व्याप्त है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने काफी आगे सड़क तक सामान को फैला रखा है। वहीं ठेले वाले रास्ता घेर कर खड़े रहते हैं। नगर के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की वजह से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से बाजारों में राहगीरों को जाम में फंसा रहना पड़ता है।

कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें। अगर दुकानदार अतिक्रमण करना बंद नहीं किया तो सभी दुकानदारों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही दुकानों के आगे ग्राहकों की बाइक खड़ी रहती हैं। जिनकी वजह से जाम लगता है। कस्बा इंचार्ज ने बाइक स्वामियों से कहा है कि वह बाजार में खरीदारी करने आए तो बाइकों को साइड में ख़डी करें।