Young Writer, धानापुर। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर धानापुर सामुदायिक अस्पताल गेट से 25 हजार के ईनामी बदमाश को धर-दबोचा। जिसके पास असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश पर सकलडीहा व धानापुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दरअसल इन दिनों चंदौली जनपद में थाना पुलिस ईनामी बदमाशों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में सोमवार को धानापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सकलडीहा थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-45/2022 में निरूद्ध वांछित धानापुर सामुदायिक अस्पताल के गेट के पास मौजूद है, जिस पर 25 हजार रुपये का ईनाम है। सूचना के बाद हरकत में आयी स्थानीय पुलिस ने सीएचसी गेट के पास घेरेबंदी कर मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के चौकिया निवासी बदमाश सूर्यभान कुमार को धर-दबोचा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाश पर सकलडीहा थाने में आबकारी अधिनियम व कापी राइट एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं धानापुर थाने में आर्म्स एक्ट के तक मुकदमा दर्ज है। पुलिस तस्कर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र विक्रम सिंह, विवेक कुमार त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार पटेल, अनन्त राय, कुलदीप कुमार आदि शामिल रहे।