चकिया ।कोतवाली क्षेत्र के उसरी छित्तमपुर मार्ग से बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने टेंपो वाहन में लादकर बिहार भेजी जा रही 384 टेट्रा पैक 8 पीएम अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया|
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्जापुर चकिया के रास्ते अवैध अंग्रेजी शराब बिहार जाने वाली है| जिस पर पुलिस टीम के साथ तत्काल बिहार बॉर्डर जाने वाले उसरी छित्तमपुर के रास्ते पर रात्रि 2 बजे के आसपास घेराबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया| रात्रि 2:40 के आसपास उसरी की तरफ से एक टेंपो वाहन आता दिखाई दिया| जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह बिहार बार्डर की तरफ भागने लगा| थोड़ी दूर पीछा करने के बाद टेंपो को पुलिस के जवानों ने कब्जे में ले लिया| तलाशी के दौरान टेंपो में रखे 50 हजार रूपये मूल्य के 8 पीएम के 384 टेट्रा पैक मिले| वहीं तस्करी में संलिप्त दो युवक बिहार प्रांत के रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत जोगिया गांव निवासी राज कुमार सिंह और सदर चंदौली थाना अंतर्गत बर्थरा गांव निवासी अमित चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया|
कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया|
के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिकेश, अभिषेक शुक्ला सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे|