चन्दौली। सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। शराब तस्करी के लिए खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लाख की देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। शराब की खेप कंटेनर में भरकर उत्तराखंड से बिहार ले जाई जा रही थी। फिलहाल आरोपी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की ओर जांच में जुटी है।
दरअसल बिहार में शराब बंदी के बाद चन्दौली शराब तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है।
हरियाणा, एमपी, उत्तराखंड समेत पश्चिमी यूपी से ट्रकों व कंटेनर में शराब भरकर बिहार तस्करी की जाती है। जिस पर लगाम लगाने के लिए चन्दौली पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सदर इंस्पेक्टर संतोष सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम को आरती मिल के पास संदिग्ध कंटेनर आती दिखी रुकने का एक इशारा करने पर भागने लगी। जिसके बाद पुलिस ने काम्बिंग करते हुए वाहन को रोक लिया। साथ ही वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस दौरान जांच के क्रम में कंटेनर से विभिन्न ब्रांड के 801 पेटी देशी शराब बरामद हुआ। जो की उत्तराखंड से बिहार के पटना ले जाई जा रही थी। बरामद शराब की बिहार में कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा सिंह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। इस बाबत एसपी चन्दौली में बताया कि चेकिंग के दौरान 50 लाख देश शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जो की उत्तराखंड से बिहार ले जाई जा रही थी। तस्कर को गिरफ्तार कर दिया जेल भेज दिया गया साथ ही तस्करी के प्रयुक्त कन्टेनर वाहन सीज कर दिया है। इस सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों की तकाश की जा रही है. सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की जाएगी।

