चंदौली पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाला 25 हजार का ईनामी चोर धराया
Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला 25 हजार का ईनामी अंतर्राज्यीय चोर को जनपद पुलिस ने पश्चिम बंगाल प्रांत के सिलीगुढी के सुरजासेन पार्क से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर चंदौली लाया। एसपी द्वारा गठित टीम ने भौतिक साक्ष्यों व सर्विलांस के जरिए कडियां जोड़कर चोरी की घटना में शामिल रहे पश्चिम बंगाल प्रांत के मालदा टाउन जिला के खेलतल्ला निवासी अशोक मंडल को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अशोक की तस्वीर बैंक में चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे व अलार्म का तार काटते हुए कैद हुई थी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चोरी करने वाले गैंग के सदस्य ओमप्रकाश मंडल उर्फ प्रकाश, कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास, गोपी उर्फ नरायन मालकार, दिलीप मंडल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी अशोक ने बताया कि वह एक संगठित चोर गिरोह का सदस्य है। जो इसके पहले कानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बोकारो (झारखण्ड), थाणे (मुम्बई), केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों व बड़े शहरों में इसके पूर्व इसी तरह गैस कटर आदि का इस्तेमाल कर बैक एवं सोने चांदी के दुकानों के शटर व लॉकर काटकर कैश व आभूषण की बडी चोरी कर चुके हैं। बताया कि चंदौली इंडियन बैंक में चोरी करने से पूर्व हम लोग चोरी करने वाले जगह की रेकी 5-6 महीने पहले आकर खिलौने व गुब्बारा आदि की फेरी घूम-घूमकर करते समय करते हैं। इसके बाद हम लोग मिलकर इन सभी जगहों पर इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम देते। चोरी के माल को सहयोगी गोपी मालंकर को दे दिया है तथा चाँदी को बेचकर अपना खर्च चला रहा था। पुलिस के मुताबिक शातिर के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है। टीम में चंदौली कोतवाल शेषधर पांडेय, संजीव मिश्रा, राजीव सिंह, घनश्याम वर्मा, राणा प्रताप सिंह, आनंद गोड, भुल्लन यादव, नीरज कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।